बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने एक के बाद एक झूठ बोले हैं. हाल ये था कि तान्या मित्तल की बातों पर तो सबने भरोसा ही करना बंद कर दिया है. हालांकि तान्या मित्तल को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. तान्या मित्तल को पता है कि ऐसी हरकतें करते हुए ही उनको फेम मिलेगा. यही वजह है जो बिग बॉस 19 के फिनाले में भी तान्या मित्तल अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं. हाल ये है कि तान्या मित्तल सलमान खान (Salman Khan) के घर पर शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रही हैं. फिनाले में आते ही तान्या मित्तल सलमान खान के साथ मस्ती करती नजर आईं. आते ही सलमान खान ने कहा तान्या मित्तल तुम्हारा घर गिरा दिया गया है. जिसके जवाब में तान्या मित्तल बोलीं सर मैं आपके घर में शिफ्ट हो जाऊंगी. सलमान खान ने कहा कि उनको बाक फाइनलिस्ट के साथ जाना चाहिए.
तान्या मित्तल को सलमान खान ने बताया पकाऊ
बदले में तान्या मित्तल ने कहा कि इन लोगों के घर बहुत छोटे हैं, मेरा सामान इस लोगों के घर में नहीं आएगा. ऐसे में सलमान खान ने कहा कि मैं वन बीएचके में रहता हूं. वहां भी तुम्हारा सामान नहीं आएगा. जिसके बादल सलमान खान तान्या मित्तल की खिल्ली उड़ाने लगे. सलमान खान ने कहा कि मैं तुमको अपने घर नहीं ले जा सकता तुम बहुत पकाओगी. तान्या मित्तल ने कहा कि फिनाले में तो उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए. उनकी इज्जत का क्या होगा. जिसके जवाब में सलमान खान ने कहा कि मैं अपनी इज्जत बचा हीं पा रहा हूं. मैं आपकी इज्जत कैसे बचाऊंगा.
TRENDING NOW
शहनाज गिल के भाई शहबाज को सलमान खान को बताया गधा
तान्या मित्तल से बात होते ही सलमान खान घर से बाहर हो चुके सितारों के साथ बात करते नजर आए. इस दौरान शहबाज ने सलमान खान से बात की. मौका मिलते ही सलमान खान ने शहबाज को गधा बता दिया. जिसके बाद सभी लोग ये सारी बातें सुनकर हंसने लग गए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates