बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) जल्द ही खत्म होने वाला है, बिग बॉस 19 के फिनाले में सलमान खान पांचों फाइनलिस्ट गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), अमाल मलिक (Amal Malik), तान्या मित्तल (Tanya Mittal), फरहाना (Farhana Bhat) और प्रणीत मोरे (Pranit More) के साथ मस्ती कर रहे हैं. फाइलिस्ट के अलावा सलमान खान बिग बॉस 19 के बाक कंटेस्टेंट्स से बात करते दिखे. इस दौरान सलमान खान का पारा अचानक ही हाई हो गया. ऑडियंस में जैसे ही सलमान खान ने बशीर अली को देखा वैसे ही वो भड़क गए. बिग बॉस 19 फिनाले में सलमान खान कहते नजर आए, आप बिग बॉस 19 के मेकर्स के बारे में लगातार निगेटिव बातें कर रहे हैं. जिन लोगों ने आपको काम दिया. आपको एक पहचान दी आप उनके बारे में ऐसी बातें कैसे कर सकते हैं.
बिग बॉस 19 के फिनाले में फूटा सलमान खान का गुस्सा
आगे सलमान खान ने बशीर अली ने कहा, आप आरोप लगा रहे हैं कि आपको अटेंशन नहीं दी गई. अगर ऐसा होता तो आज आप फिनाले में हीं बैठे होते. ये बात सुनकर बशीर अली चुप रह गए. बशीर अली ने बिना देर किए सलमान खान के सामने अपनी सफाई पेश की. बशीर अली ने कहा, घर से बाहर आने के बाद मैंने अपने बाद में काफी कुछ सुना जिसके बाद मैंने रिएक्ट किया. इसी बीच बिग बॉस 19 के घर में पवन सिंह ने एंट्री की.
TRENDING NOW
पवन सिंह के साथ सलमान खान ने उड़ाया गर्दा
आते ही पवन सिंह ने सलमान खान के आगे हाथ जोड़ लिए. पवन सिंह ने दावा किया कि वो सलमान खान को जमाने के सामने भाई कहना चाहते हैं. सलमान खान को भाई बोलकर पवन सिंह बहुत खुश हो गए. जिसके बाद पवन सिंह घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आए. इस दौरान पवन सिंह ने नीलम के साथ डांस भी किया. वहीं सलमान खान भी पवन सिंह के साथ धमाल मचाते दिखे. सलमान खान ने पवन सिंह के साथ भोजपुरी गाने पर डांस किया. सलमान खान भी पवन सिंह के साथ ताल से ताल मिलाने की कोशिश करते दिखे.
Subscribe Now
Enroll for our free updates