Social Media Reaction On Tanya Mittal Eviction: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) 7 दिसंबर 2025, रविवार की रात अपने ग्रैंड फिनाले के साथ इतिहास रचने जा रहा है. फिनाले में टॉप 5 फाइनलिस्ट तान्या मित्तल (Tanya Mittal), अमाल मलिक (Amaal Malik), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), प्रणित मोरे (Pranit More) और फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन इस बीच हुए एविक्शन में ट्रॉफी की रेस से बाहर तान्या मित्तल बाहर हो गईं, जिससे उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि, उनके बेघर होने से बाहर जश्न का माहौल बन गया. आइए जानते हैं ऐसा क्यों.
Tanya Mittal के एविक्शन से खुश हुए सोशल मीडिया यूजर्स
जैसे-जैसे विनर की घोषणा का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ करोड़ों दर्शकों की धड़कनें भी तेज ही रही हैं. वहीं टॉप 5 से टॉप 3 कंटेस्टेंट की रेस में सबसे पहले तान्या मित्तल घर से बेघर हो गई. ग्रैंड फिनाले की रेस से सबसे पहले बाहर होने वाले कंटेस्टेंट कोई और नहीं तान्या मित्तल हैं और इसी के साथ उनका विनर बनने का सपना भी टूट गया, लेकिन जैसे ही यह खबर बाहर आई, वैसे ही कुछ लोग इससे काफी खुश नजर आए और तान्या के एविक्शन पर उन्होंने जो रिएक्शन दिए अब वो वायरल हो रहे हैं.
TRENDING NOW
Tanya Mittal के एविक्शन में यूजर ने किया भगवान का शुक्रिया
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के एविक्शन पर सामने रिएक्शन्स में एक यूजर ने दुख जताते हुए लिखा, 'बुरा लगा कि एक एंटरटेनर को निकाल दिया.' तो वहीं दूसरे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'बिग बॉस को ये काम पहले कर देना चाहिए था.' वहीं एक और ने तान्या के एविक्शन पर भगवान का शुक्रिया किया और कहा, 'भगवान का शुक्र है कि, आखिरकार झूठ की फैक्ट्री मित्तल आउट.' ऐसे ही तमाम कमेंट्स सोशल मीडिया पर तान्या के बेघर होने पर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, जहां कुछ यूजर्स तान्या के फाइनलिस्ट की रेस से बाहर होने पर खुश हैं, तो वहीं उनके फैंस दुखी भी हैं.
कौन करेगा जीत की ट्रॉफी अपने नाम?
आपको बता दें कि, 'बिग बॉस 19' के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से तान्या मित्तल के एविक्शन के बाद अमाल मलिक और प्रणित मोरे भी घर से बेघर हो गए और इसी के साथ टॉप 2 में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ने अपनी जगह बनाई. ऐसे में अब देखना यह है कि, दोनों में से जीत की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
