Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में काफी मस्ती मजाक देखने के लिए मिला. सलमान खान ने स्वैग के साथ इस सीजन के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत की, जिसमें शो के सभी कंटेस्टेंट्स नजर आए. सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स संग मस्ती मजाक किया, लेकिन इस बीच थोड़ी सीरियस बातचीत भी हुई. शो में मालती चाहर संग सलमान गेम को लेकर सवाल करते दिखे, लेकिन तभी मालती ने शहबाज बदेशा का मुद्दा उठा दिया और फिर शहबाज को जमकर फटकार लगाई. आइए आपको इसका कारण बताते हैं.
दरअसल, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान मालती चाहर (Malti Chahar) से गेम की बात करते हुए दिखे. इस दौरान जब वह मालती से पूछ रहे थे कि वह इस गेम से कैसे बाहर हो गई? इस पर मालती कहती हैं कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया. तभी अचानक शहबाज बदेशा की बात चलने लगती है और शहबाज मालती के बीच में बोलने लगते हैं. इसी वजह से मालती का गुस्सा निकल जाता है. मालती शो में बताती हैं कि कैसे शहबाज उनके पोस्ट पर कमेंट करते हैं और इसी वजह से वह शहबाज को सलमान खान के सामने डांट लगा देती हैं.
TRENDING NOW
Malti calling out Shehbaz to stop the comments on her posts!??
Well Done Malti ??❤️ Feeling Proud #MaltiChahar #BiggBoss19 #BiggBoss19Finale pic.twitter.com/nwinJxn1Vk
— Viral Kohli (@jabraViratFan) December 7, 2025
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मालती का बिंदास अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है. अब फैंस मालती की तारीफ कर रहे हैं और शहबाज को ट्रोल कर रहे हैं. शहबाज का मजाक मालती के फैंस भी उड़ा रहे हैं. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर शहबाज का मीम पोस्ट कर रहे हैं.
बता दें कि बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी और उन्हें खेल में काफी पसंद किया गया था लेकिन फिनाले वीक तक आते आते मालती इविक्ट हो गईं. मालती टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं लेकिन मिड वीक इविक्शन में मालती को बाहर कर दिया गया था.
Subscribe Now
Enroll for our free updates