Bigg Boss 19 Finale:'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले नजदीक आते ही, शो के होस्ट सलमान खान ने बचे हुए पांचों फाइनलिस्ट से एक ऐसा मजेदार सवाल पूछा, जिसने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह ड्रामा बढ़ा दिया. सलमान ने फाइनलिस्ट से पूछा कि घर से बाहर निकलने के बाद वे सोशल मीडिया पर किसे 'ब्लॉक' करेंगे और किसे 'रिपोर्ट' करेंगे?
सलमान खान का तीखा सवाल
फिनाले से ठीक पहले, सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स से पूछा कि घर के अंदर बिताए कड़वे अनुभवों के आधार पर वे कौन सी डिजिटल कार्रवाई करेंगे. सभी फाइनलिस्ट ने इस पर बेहद दिलचस्प और मजेदार जवाब दिए, जिससे उनके मन की भड़ास भी बाहर निकली.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
प्रणित मोरे का निशाना
फाइनलिस्ट प्रणित मोरे ने अपना पहला निशाना बसीर को बनाया उन्होंने कहा- 'डीएम आवेज को करूंगा, लेकिन बसीर को सीधे रिपोर्ट करूंगा. प्रणित ने अपनी इस नफरत का कारण बताते हुए कहा- 'वह घर के बाहर चला गया, लेकिन बहुत नेगेटिविटी भर दी उसने.'
अमाल मलिक का जवाब, फरहाना भट्टी का फैसला
म्यूजिक कंपोजर और कंटेस्टेंट अमाल मलिक ने इस मामले में थोड़ी विनम्रता दिखाई. उन्होंने कहा कि वह किसी को भी ब्लॉक नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने डीएम शहबाज को करने की बात कही. वहीं, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फरहाना भट्टी ने साफ किया कि वह मृदुल को ब्लॉक करेंगी.
बाहर शुरू होगा नया ड्रामा
सलमान खान के पूछे गए इस सवाल ने स्पष्ट कर दिया कि घर के अंदर की लड़ाई सिर्फ चार दीवारी तक सीमित नहीं रहेगी. कंटेस्टेंट्स ने खुले तौर पर उन लोगों का नाम लिया जिनके साथ उनके झगड़े और मनमुटाव थे.
प्रणित मोरे के बसीर पर लगाया गए 'नेगेटिविटी' का आरोप, और फरहाना भट्ट का मृदुल को ब्लॉक करने का फैसला, ये सब बताते हैं कि फिनाले के बाद सोशल मीडिया पर एक नया ड्रामा और वर्चुअल वॉर शुरू होने की पूरी संभावना है. अब फैंस को इंतजार है कि कौनसा कंटेस्टेंट सबसे पहले अपने किए गए वादे को पूरा करता है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates