Bigg Boss 19 Finale: 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले की रात को चार चांद लगाने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स पवन सिंह और एक्स-कंटेस्टेंट नीलम गिरी (Neelam Giri) ने मंच पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी. उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री और एनर्जी ने फिनाले नाइट को एक यादगार इवेंट बना दिया, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
'तोहरा राजा जी का दिल टूट जानी' पर थिरके स्टार्स
पवन सिंह और नीलम गिरी ने अपने हिट भोजपुरी गाने 'तोहरा राजा जी का दिल टूट जानी' पर डांस किया. भोजपुरी इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन सिंह की एनर्जी और नीलम गिरी की खूबसूरती का कॉम्बो स्टेज पर शानदार लग रहा था. दोनों ने अपने आइकॉनिक डांस मूव्स से फिनाले के माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
फिनाले का रोमांच
'बिग बॉस 19' के फिनाले में जहां एक तरफ विनर की घोषणा का रोमांच है, वहीं दूसरी तरफ इन दोनों भोजपुरी स्टार्स की परफॉर्मेंस ने माहौल को हल्का और एनर्जी से भर दिया. नीलम गिरी 'बिग बॉस 19' की शुरुआती कंटेस्टेंट थीं और भले ही वह ट्रॉफी नहीं जीत पाईं, लेकिन ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह के साथ मंच पर उनकी वापसी फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. उन्होंने साबित कर दिया कि वह एंटरटेनमेंट के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.
नीलम गिरी की धमाकेदार वापसी, दिखा स्टाइल और ग्लैमर
फिनाले नाइट के लिए नीलम गिरी ने एक बेहद ग्लैमरस आउटफिट चुना, नीले रंग की ड्रेस में वह कमाल की लग रही थीं. पवन सिंह भी अपने सिग्नेचर स्टाइल में जंचे. 'बिग बॉस' के मंच पर भोजपुरी कलाकारों का हमेशा से दबदबा रहा है, और पवन सिंह और नीलम गिरी की यह परफॉर्मेंस एक बार फिर साबित करती है कि यह इंडस्ट्री दर्शकों के बीच कितनी पॉपुलर है. पवन सिंह की लोकप्रियता और नीलम गिरी का अट्रैक्शन, दोनों ने मिलकर इस परफॉर्मेंस को सुपरहिट बना दिया.
फिनाले के इस पावर पैक्ड डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीता और विनर के नाम की घोषणा से पहले फिनाले की रात को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बना दिया.
Subscribe Now
Enroll for our free updates