Bigg Boss 19 Winner: 50 लाख कैश प्राइज के साथ Gaurav Khanna ने ट्रॉफी की अपने नाम, बेहद खास रहा विनिंग मोमेंट

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर एक्टर और सबके चहेते कंटेस्टेंट गौरव खन्ना ने आखिरकार बिग बॉस 19 के मैदान में अपने नाम झंडा गाड़ ही दिया. एक्टर ने बिग बॉस के इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: December 8, 2025 12:11 AM IST

Bigg Boss 19 Winner: 50 लाख कैश प्राइज के साथ Gaurav Khanna ने ट्रॉफी की अपने नाम, बेहद खास रहा विनिंग मोमेंट

Bigg Boss 19 Winning Moment: टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का वो एतिहासिक पल आ ही गया, जब शो को इस सीजन के विनर का ऐलान हो गया और ये कोई और नहीं बल्कि, सबसे चहेते और टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) है. 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19 Winner) की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है और फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) फर्स्ट रनर-अप रहीं. हालांकि, दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

विनर का नाम सुनते ही खुशी से झूम उठा मंच

ग्रैंड फिनाले की रात जब होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने गौरव खन्ना का हाथ उठाया और उन्हें विनर घोषित किया, तो पूरा मंच खुशी से झूम उठा. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में अपनी सादगी, शानदार गेम प्लानिंग और धैर्य से उन्होंने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता और साबित कर दिया कि, ईमानदारी और प्यार से भी ट्रॉफी जीती जा सकती है. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna Winning Moment Viral) का ये विनिंग मोमेंट उनकी फैमिली के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी काफी शानदार रहा.

TRENDING NOW

बेहद शानदार रहा Bigg Boss 19 का फिनाले

'बिग बॉस 19' का फिनाले बेहद रोमांचक और यादगार रहा. इस बार दर्शकों और शो के एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, करण कुंद्रा, सनी लियोनी और भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह भी अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाने के लिए पहुंचे थे. वहीं जैसे ही गौरव खन्ना के नाम की अनाउंसमेंट होती है, उनकी पत्नी समेत उनके चाहने वालों के चेहरे खिल उठते हैं. हालांकि, इस दौरान गौरव की टफ कॉम्पटीटर फरहाना भट्ट भी हंसती हुईं नजर आईं.

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

आपको बता दें कि, फिनाले की शुरुआत में सबसे पहले अमाल मलिक शो से बाहर हुए और इसके बाद तान्या मित्तल भी घर से एविक्ट हो गईं. वहीं टॉप 3 से प्रणित मोरे भी आउट हो गए और आखिरकार फरहाना भट्ट को फर्स्ट रनरअप बनाते हुए गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी ले उड़े. बता दें कि, गौरव को सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं मिली बल्कि, इसके साथ उन्हें 50 लाख रुपए कैश प्राइज मनी भी मिले हैं.