विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) की ट्रॉफी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपने नाम कर ली है. 7 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में गौरव ने बाकी फाइनलिस्ट्स को पछाड़कर जीत हासिल की. हालांकि, उनकी इस जीत पर घर के अंदर और बाहर दोनों जगह सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पूरे सीजन में गौरव के गेम और उनके योगदान पर अक्सर उंगलियां उठाई गईं थीं. अब टॉप 5 में अपनी जगह बनाने वाली कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने गौरव की जीत पर प्रतिक्रिया दी है, और उनके बयान ने एक बार फिर विवादों को हवा दे दी है.
'जीके ने अभी कुछ किया क्या?'
फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे शामिल थे. तान्या चौथे पायदान पर रहीं, जबकि गौरव ने विनर बनकर सबको चौंका दिया. शो के दौरान तान्या समेत कई घरवालों ने अक्सर गौरव के कम कंट्रीब्यूशन पर सवाल उठाए थे. एक बार तो तान्या ने खुलेआम कहा था, 'जीके अब क्या करेगा?' अब गौरव खन्ना के विनर बनने के बाद, मीडिया से बातचीत में जब तान्या से उनके पुराने बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इशारों-इशारों में गौरव पर तंज कसा. तान्या ने कहा, "जीके ने अभी कुछ किया क्या? जीके कुछ करे, नहीं करे। मुझे क्या फर्क पड़ता है.
TRENDING NOW
तान्या ने जमकर सुनाया
तान्या ने आगे कहा कि मेरी दुनिया तो मेरे इर्द-गिर्द घूम रही है ना." तान्या का यह बयान साफ तौर पर दिखाता है कि वह गौरव की जीत और गौरव के खेल से बिल्कुल भी सीरियस नहीं थीं. बिग बॉस 19 के फिनाले में गौरव खन्ना विजेता बने. दर्शकों के बीच विजेता बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) पहली रनर-अप रहीं, जबकि प्रणित मोरे दूसरे रनर-अप रहे. तान्या मित्तल टॉप 4 में अपनी जगह बनाने के बाद बाहर हुईं, और अमाल मलिक पांचवें स्थान पर रहे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates