'तू ताली बजाएगी', Gaurav Khanna के Bigg Boss 19 विनर बनते ही बुरी तरह ट्रोल हुईं Farrhana, फैंस ने दिखा दी औकात

Gaurav Khanna Prediction On Farrhana Bhatt: बिग बॉस की ट्रॉफी गौरव खन्ना के हाथ आई है, इसी के साथ फरहाना भट्ट ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गईं हैं, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बात सही साबित हुई जो गौरव खन्ना ने फरहाना के लिए बिग बॉस के घर में बोली थी.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: December 8, 2025 9:46 AM IST

'तू ताली बजाएगी', Gaurav Khanna के Bigg Boss 19 विनर बनते ही बुरी तरह ट्रोल हुईं Farrhana, फैंस ने दिखा दी औकात

Bigg Boss 19 Winner: 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले में टीवी स्टार गौरव खन्ना के विनर बनते ही, उनकी एक्स-कंटेस्टेंट फरहाना (Farrhana) सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं. इन दोनों के बीच घर के अंदर हुए एक तीखे झगड़े को याद कर फैंस ने फरहाना को उनकी 'औकात' दिखा दी है, और एक पुराना वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.

घर के अंदर की तीखी बहस

'बिग बॉस 19' के शुरुआती दिनों में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच एक जबरदस्त लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई में फरहाना ने गौरव को नीचा दिखाने की कोशिश करते हुए 'टीवी एक्टर' कहकर चिढ़ाया था. फरहाना के इस तंज पर गौरव खन्ना ने उन्हें वहीं पर करारा जवाब दिया था, जो अब सच साबित हुआ है.

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by alaina? (@__syed_uh09)


गौरव खन्ना ने कहा था, 'तू मेरे लिए फिनाले में खड़ी होकर तालियां बजाएगी.' इतना ही नहीं, गौरव ने यह भी कहा था, 'तू गौरव खन्ना के सीजन में आई थी, इससे पहचानी जाएगी.'

विनर बनते ही सच हुई भविष्यवाणी

फिनाले की रात जब सलमान खान ने गौरव खन्ना को 'बिग बॉस 19' का विनर घोषित किया और ट्रॉफी उनके हाथ में दी, तो कैमरे ने फरहाना भट्ट पर फोकस किया.

ताली बजाती फरहाना

गौरव खन्ना की भविष्यवाणी सच साबित हुई. उस पल फरहाना तालियां बजाती हुई साफ नजर आईं. विनर की घोषणा के दौरान फरहाना का तालियां बजाना और उनके चेहरे के मिक्स्ड फीलिंग वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया.

फैंस ने फरहाना को घेरा

फैंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए फरहाना को बुरी तरह ट्रोल किया. यूज़र्स ने लिखा, 'आज पता चला कि गौरव खन्ना की बात में कितना दम था.' एक यूजर ने कमेंट किया, 'इसने 'कपाड़िया जी' को टीवी एक्टर कहा था, अब खुद टीवी एक्टर के लिए ताली बजा रही है. यही है कर्म!'

बहरहाल, 'अनुपमा' से घर-घर में अपनी धांसू पहचान बनाने वाले 'कपाड़िया जी' यानी गौरव खन्ना की जीत ने साबित कर दिया कि सादगी, विनम्रता और एक मजबूत खेल ही 'बिग बॉस' में चलता है, न कि केवल ड्रामा, तंज और लड़ाई-झगड़े.