Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: शो जीतते ही गौरव खन्ना का धमाकेदार रिएक्शन, मृदुल-आकांक्षा संग फोटो शेयरकर की कही ये बात

Gaurav Khanna First Post After Winnig Trophy: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना है, जिन्होंने शानदार जीत दर्ज करने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि वो तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: December 8, 2025 11:15 AM IST

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: शो जीतते ही गौरव खन्ना का धमाकेदार रिएक्शन, मृदुल-आकांक्षा संग फोटो शेयरकर की कही ये बात

Bigg Boss 19 का खिताब इस बार एक्टर गौरव खन्ना के नाम हुआ है. बिग बॉस की ट्राफी जीतने के बाद गौरव ने इंस्टाग्राम पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसपर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर किसी ने गौरव की जीत पर उन्हें बधाई दी, दूसरी ओर, मृदुल तिवारी और गौरव की टीम ने भी कुछ ऐसी पोस्ट्स शेयर की जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गईं.

गौरव खन्ना ने जीत के बाद एक साथ तीन पोस्ट शेयर की, जिसमें उनकी शुखी, फैंस के लिए और परिवार के लिए उनका प्यार साफ झलकता नजर आया. पहले पोस्ट में वह वैनिटी वैन के अंदर दिखे, उनके साथ मृदुल तिवारी और उनकी पत्नी आकांक्षा साथ नजर आए. तीनों ने साथ में पोज देते हुए मुस्कुराकर तस्वीर क्लिक करवाई. इसके साथ गौरव ने लिखा, 'यहां है विनर... आप सभी के अथाह सपोर्ट के लिए आभारी हूं. ट्रॉफी घर पर है.'

TRENDING NOW


इस फोटो पर मृदुल ने भी भावुक नोट लिखा- 'छोटा भाई स्टार जीत के गया था, बड़ा भाई एंड जीतकर आया. आई लव यू मेरे भाई.' टीवी सेलेब्स अर्जुन बिजलानी, राजीव अदातिया सहित कई स्टार्स ने कमेंट में गौरव को बधाई दी. दूसरे पोस्ट में मृदुल वैनिटी में गौरव के साथ दिखे , जिसमें दोनों ट्रॉफी पकड़े नजर आए.

दूसरे पोस्ट में शेयर किए वीडियो में गौरव मृदुल को गले लगाकर उन्हें अपना छोटा भाई बताते है, मृदुल.' कैप्शन में लिखा गया- 'दो भाई दोनों तबाही... और ट्रॉफी जीतकर दिखाई.' तीसरे पोस्ट में गौरव और पत्नी आकांक्षा ने ट्रॉफी के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की. इसके साथ गौरव की टीम ने एक लंबा व इमोशनल नोट लिखा.

View this post on Instagram

A post shared by THE MRIDUL (@themridul_)


नोट में लिखा- 'तीन महीने का सफर आखिरकार खत्म हो गया... और क्या शानदार अंत था. ट्रॉफी घर आ गई है. यह सिर्फ गौरव की जीत नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की जीत है, जिसने उन पर भरोसा किया.' टीम ने आगे लिखा- 'हमने गौरव के हर उतार-चढ़ाव को महसूस किया है. आज ये जीत पर्सनल लगती है. ये ट्रॉफी हर उस इंसान की है जिसने सपने को अपना बनाया.'


गौरव खन्ना की ये जीत न सिर्फ फैंस के लिए खुशी का मौका है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जश्न का माहौल बना हुआ है. 'जीके' की यह जीत अब हर तरफ चर्चा में है, और उनका पहला पोस्ट इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है.