Bigg Boss 19: Gaurav Khanna के सिर पर चढ़ी जीत? विनर बनते ही कर बैठे ये 3 हरकत, ट्रोलर्स के चढ़े हत्थे

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna Trolled: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ट्रोल हो रहे हैं. शो जीतने के बाद गौरव खन्ना की 3 बातें फैंस को पसंद नहीं आईं. आइए आपको बताते हैं.

By: Kavita  |  Published: December 8, 2025 2:25 PM IST

Bigg Boss 19: Gaurav Khanna के सिर पर चढ़ी जीत? विनर बनते ही कर बैठे ये 3 हरकत, ट्रोलर्स के चढ़े हत्थे

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna Trolled: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया है और फैंस को इस सीजन का विनर भी मिल गया. गौरव खन्ना विनर की ट्रॉफी अपने साथ ही शो से बाहर लेकर आए हैं. गौरव खन्ना शो के विनर बने हैं और फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रही हैं. गौरव को फैंस का बड़ी संख्या में सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि शो जीतने के बाद गौरव खन्ना के जीत सिर पर चढ़ गई है. ट्रॉफी जीतने के चंद घंटे के अंदर ही गौरव खन्ना अपनी 3 गलतियों की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. आइए आपको एक-एक करके बताते हैं.

ट्रॉफी हाथ में लेते ही फरहाना भट्ट की कर बैठे बेइज्जती

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के दिन ही फरहाना भट्ट को एटीट्यूड दिखाया था. गौरव ने जैसे ही ट्रॉफी अपने हाथ में ली थी तब फरहाना को कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुन ट्रोलर्स के कान खड़े हो गए थे. शो में गौरव ने एक बार कहा था कि उनके हाथ में ट्रॉफी होगी और फरहाना ताली बजाएंगी और जब वह जीते तो उन्होंने फरहाना से ताली बजाने के लिए कह दिया. इसके बाद फरहाना को तालियां बजानी पड़ीं.

TRENDING NOW

आधी रात को पैपराजी को दिखाया एटीट्यूड

इसके बाद गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने पैपराजी को अपना एटीट्यूड दिखाया. ग्रैंड फिनाले खत्म होने के बाद गौरव खन्ना अपने घर पहुंचे और पैपराजी भी बिग बॉस 19 के विनर के पीछे पीछे उनके घर तक पहुंच गए. तब गौरव ने पैपराजी से कहा था कि दो दिन से नहीं सोया हूं. सोने दो यार. गौरव की ये बात ट्रोलर्स को पसंद नहीं आई और इसी वजह से वह ट्रोल हो गए.

रुपाली गांगुली के सपोर्ट पर दिया टेढ़ा जवाब

इसके बाद गौरव खन्ना ने अपना अंदाज में रुपाली गांगुली को भी जवाब दिया. रुपाली ने गौरव खन्ना को सपोर्ट किया था और एक्टर को कपाड़िया जी कहा था. अब गौरव ने जवाब देते हुए कहा कि ट्रॉफी खन्ना जी ने जीती है. अगर शो में कपाड़िया जी आते तो कपाड़िया जी जीतते. लेकिन शो में खन्ना जी आए हैं और आकांक्षा के खन्ना ने ट्रॉफी को जीता है. हालांकि, आखिर में गौरव ने रुपाली गांगुली को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा था.