Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna On Not Have Kids: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 खत्म हो गया है और गौरव खन्ना ट्रॉफी जीतकर घर पहुंच गए हैं, लेकिन एक सवाल गौरव खन्ना और उनकी पत्नि आकांक्षा चमोला का पीछा नहीं छोड़ रहा है. बिग बॉस के फैमिली वीक में गौरव खन्ना को सपोर्ट करने उनकी पत्नी आई थीं और तब ये मुद्दा उठा था कि गौरव और आकांक्षा अपनी बेबी नहीं चाहते हैं. इस वजह से वह दोनों ट्रोल हुए. मीडिया राउंड में भी गौरव से ये सवाल किया गया और अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी ये सवाल उनसे किया गया, जिसके बाद उनका गुस्सा निकला है.
गौरव खन्ना का फूटा गुस्सा
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से बाहर आकर न्यूज 18 शोशा के साथ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने खास बातचीत की है. इस दौरान गौरव ने अपनी बिग बॉस जर्नी से लेकर बच्चों को ना करने पर पत्नी आकांक्षा के ट्रोल होने पर जवाब दिया है. गौरव ने शो से बाहर आकर कहा कि आखिर हम हमेशा यही क्यों चाहते हैं कि हमारी पत्नी हमेशा ही पति को सपोर्ट करती रहे. क्या पति का कोई फर्ज नहीं बनता. क्या पति सपोर्टिव नहीं हो सकता? हमारा भी फर्ज बनता है कि अपने पार्टनर को पूरा सपोर्ट करना चाहिए. मैं अपनी पत्नी की बात से पूरी तरह सहमत हूं और मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी से बहुत ही खुश हूं. बता दें कि गौरव खन्ना की पत्नी ने बिग बॉस में आकर साफ कहा था कि वह बच्चे की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं हैं और गौरव खन्ना ने नेशल टीवी पर अपनी पत्नी का सपोर्ट किया था.
TRENDING NOW
मीडिया राउंड में सवाल सुन रो पडे़ थे गौरव खन्ना
याद दिला दें कि मीडिया राउंड में भी गौरव खन्ना से बच्चों पर आकांक्षा के फैसले को लेकर सवाल किया गया था और तब गौरव की इमोशनल साइड सामने आई थी. गौरव तब मीडिया का सवाल सुनकर रो पड़े थे और उन्होंने खुलेआम कहा था कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. तब सोशल मीडिया पर गौरव की जमकर तारीफ की थी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates