पूरी फौज के साथ Bigg Boss 19 की सक्सेज पार्टी में पहुंचे Salman Khan, Gaurav Khanna ने भी दिखाया टशन

Salman Khan Gaurav Khanna Tanya Mittal Farrhana Bhat in Bigg Boss 19 success party: बीती रात ही मेकर्स ने बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान सलमान खान, तान्या मित्तल और फरहाना को लेकर गौरव खन्ना जैसे सितारे इस पार्टी में नजर आए.

By: Shivani Duksh  |  Published: December 13, 2025 7:50 AM IST

पूरी फौज के साथ Bigg Boss 19 की सक्सेज पार्टी में पहुंचे Salman Khan, Gaurav Khanna ने भी दिखाया टशन

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को खत्म हुए एक हफ्ते का समय होने को आया है. खत्म होने के बाद भी बिग बॉस 19 के सितारे लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), अमाल मलिक (Amal Malik), तान्या मित्तल (Tanya Mittal), फरहाना (Farhana Bhat) और प्रणीत मोरे (Pranit More) के बारे में लोग अब भी सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं. इसी बीच बिग बॉस 19 के ये सितारे एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. बीती रात ही मेकर्स ने बिग बॉस 19 की एक सक्सेज पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में बिग बॉस और टीवी से जुड़े कई बड़े सितारे नजर आए. इसके अलावा सलमान खान ने भी बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी में धमाकेदार एंट्री की. आते ही सलमान खान ने अभिषेक बजाज और उनकी मां से मुलाकात की. इस दौरान सलमान खान ब्लैक लुक में नजर आए. मौका मिलत ही सलमान खान कुनिका के साथ जमकर पोज देते नजर आए. बिग बॉस 19 के सितारों को इस बात का यकीन ही नहीं था कि सलमान खान इस पार्टी में भी आ सकते हैं. इसके अलावा गौरव खन्ना ने भी मीडिया से मुलाकात की.

गौरव खन्ना से लेकर अमाल मलिक ने मचाया पार्टी में धमाल

गौरव खन्ना पार्टी के पूरे मूड में नजर आए. इसके अलावा काले रंग की साड़ी पहनकर तान्या मित्तल ने भी महफिल लूटने की कोशिश की. तान्या मित्तल इस साड़ी में सुंदर लग रही थीं. इसके अलावा फरहाना ने बैकलैस टॉप पहनकर बवाल मचा दिया. इस पार्टी के दौरा फरहाना बैकलैस पहनकर जमकर ठुमके लगाती नजर आईं. अमाल मलिक जैसे ही बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी में पहुंचे वैसे ही लोगों ने उनको चारों तरफ से घेर लिया, ऐसे में अमाल मलिक अपने फैंस से हाथ मिलाते नजर आए.

TRENDING NOW

बिग बॉस 19 की पार्टी में सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का

बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी में मालती पटाखा बनकर पहुंची थीं. फैंस मालती को देखते ही रह गए. इसके अलावा कुनिका नोे भी इस पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया. कुनिका बिग बॉस 19 की इस पार्टी में धमाल मचाती दिखीं. वहीं गौरव खन्ना अपने दोस्तों के साथ समय बिताते नजर आए. गौरव खन्ना बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा के साथ भी दिखाए. पहली बार बिग बॉस 19 के ये दोनों विनर एक साथ नजर आए. बशीर ने भी इस पार्टी में रंग जमाया. एक समय बाद बशीर और अमाल मलिक ने एक दूसरे को गले लगाया. इसके अलावा अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी इस पार्टी की शान बढ़ाने पहुंचे थे. यहां पर विक्की जैन मीडिया के साथ गप्पे मारते नजर आए.