बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को खत्म हुए एक हफ्ते का समय होने को आया है. खत्म होने के बाद भी बिग बॉस 19 के सितारे लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), अमाल मलिक (Amal Malik), तान्या मित्तल (Tanya Mittal), फरहाना (Farhana Bhat) और प्रणीत मोरे (Pranit More) के बारे में लोग अब भी सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं. इसी बीच बिग बॉस 19 के ये सितारे एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. बीती रात ही मेकर्स ने बिग बॉस 19 की एक सक्सेज पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में बिग बॉस और टीवी से जुड़े कई बड़े सितारे नजर आए. इसके अलावा सलमान खान ने भी बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी में धमाकेदार एंट्री की. आते ही सलमान खान ने अभिषेक बजाज और उनकी मां से मुलाकात की. इस दौरान सलमान खान ब्लैक लुक में नजर आए. मौका मिलत ही सलमान खान कुनिका के साथ जमकर पोज देते नजर आए. बिग बॉस 19 के सितारों को इस बात का यकीन ही नहीं था कि सलमान खान इस पार्टी में भी आ सकते हैं. इसके अलावा गौरव खन्ना ने भी मीडिया से मुलाकात की.
गौरव खन्ना से लेकर अमाल मलिक ने मचाया पार्टी में धमाल
गौरव खन्ना पार्टी के पूरे मूड में नजर आए. इसके अलावा काले रंग की साड़ी पहनकर तान्या मित्तल ने भी महफिल लूटने की कोशिश की. तान्या मित्तल इस साड़ी में सुंदर लग रही थीं. इसके अलावा फरहाना ने बैकलैस टॉप पहनकर बवाल मचा दिया. इस पार्टी के दौरा फरहाना बैकलैस पहनकर जमकर ठुमके लगाती नजर आईं. अमाल मलिक जैसे ही बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी में पहुंचे वैसे ही लोगों ने उनको चारों तरफ से घेर लिया, ऐसे में अमाल मलिक अपने फैंस से हाथ मिलाते नजर आए.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
This we call craze??
People wants to get clicked with Gaurav Khanna 'winner of season 19 of Bigg Boss'Winner & Runner ups enjoyed at BB success party#GauravKhanna #BiggBoss19GrandFinale pic.twitter.com/4ZZ027VzNn
— MUFFI KAPADIA (@muffikapadia) December 13, 2025
Bigg Boss 18 & 19 Winner ? #KaranVeerMehra #GauravKhanna #BiggBoss19 pic.twitter.com/i8FrGW6xQU
— Digital News Hub (@digital_newshub) December 13, 2025
बिग बॉस 19 की पार्टी में सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का
बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी में मालती पटाखा बनकर पहुंची थीं. फैंस मालती को देखते ही रह गए. इसके अलावा कुनिका नोे भी इस पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया. कुनिका बिग बॉस 19 की इस पार्टी में धमाल मचाती दिखीं. वहीं गौरव खन्ना अपने दोस्तों के साथ समय बिताते नजर आए. गौरव खन्ना बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा के साथ भी दिखाए. पहली बार बिग बॉस 19 के ये दोनों विनर एक साथ नजर आए. बशीर ने भी इस पार्टी में रंग जमाया. एक समय बाद बशीर और अमाल मलिक ने एक दूसरे को गले लगाया. इसके अलावा अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी इस पार्टी की शान बढ़ाने पहुंचे थे. यहां पर विक्की जैन मीडिया के साथ गप्पे मारते नजर आए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates